
वाशिंगटन। अफगानिस्तान(Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद, वहां आतंक बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इस बीच अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख (US Central Command Chief ) जनरल केनेथ मैकेंजी (General Kenneth McKenzie) ने दावा किया है कि, वहां पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट( ISIS) मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक, मैकेंजी(McKenzie) ने अफगानिस्तान में ISIS की मौजूदगी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, वहां जो कुछ भी होने वाला है, अमेरिकी उसे अभी भी सुलझा रहा है।
उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि, अफगानिस्तान (Afghanistan) में जो कुछ भी हो रहा है, वह अशासकीय है। इसलिए, दुनिया के लिए यह एक जोखिम की तरह है। उन्होंने आगे कहा कि, इस्लामिक स्टेट बाहरी हमलों को अंजाम देने की इच्छा रखता है। विशेष तौर पर अमेरिका और यूरोप में। इसलिए मैं अफगानिस्तान में हो रहे हालिया घटनाक्रमों को लेकर चिंतित हूं।
अमेरिकी जनरल के दावे और सामने आ रही खबरों के बावजूद तालिबान ने इसका खंडन किया है। तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अफगानिस्तान में कोई भी आतंकी संगठन मौजूद नहीं है। हमारी फौजें, इस तरह की ताकतों से लड़ने के लिए तैयार हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved