
उज्जैन। पिछले एक हफ्ते में तेजी से कोरोना के मरीज घटे हैं लेकिन अस्पताल में एक बार फिर गंभीर मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। आज भी 1730 सेम्पलों की जाँच में 8 पॉजीटिव मरीज आए हैं। पिछले हफ्ते माधवनगर अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीज की संख्या 1 रह गई थी लेकिन अब यह बढ़कर 5 तक पहुँच गई है। फरवरी माह के पहले सप्ताह से ही कोरोना की तीसरी लहर का ग्राफ तेजी से नीचे आने लगा था। 3 फरवरी तक जहाँ जिले में कोरोना के एक्टिव मामले 1500 से ज्यादा थे वही आज तेजी से घटकर 166 पर आ गए हैं। कल भी ठीक होने पर 29 मरीजों की स्वास्थ्य मरीजों द्वारा छुट्टी की गई थी, परंतु 1730 सेम्पलों की जाँच में 8 नए केस आज फिर सामने आ गए हैं।
इनमें उज्जैन शहर के 3 मरीज हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र का एक और नागदा में 3 तथा बडऩगर तहसील में 1 नया मरीज मिला है। पिछले एक हफ्ते में जहाँ एक ओर होम आईसोलेशन में उपचाररत मरीजों की संख्या 1300 से ज्यादा कम हुई है, वहीं दूसरी ओर कम होते कोरोना मामलों के बीच अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या फिर बढऩे लगी है। हालांकि अभी यह आंकड़ा 1 हफ्ते में 1 से बढ़कर 5 तक पहुँचा है लेकिन चिंता वाली बात यह है कि जब कोरोना की तीसरी लहर पीक पर थी उस दौरान 98 प्रतिशत से ज्यादा मरीज सामान्य लक्षण के पाए जा रहे थे और अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ रही थी। अब जबकि मामले 10 के आसपास आने लगे हैं उसके बाद से इनमें से सांस लेने में तकलीफ वाले मरीज भी अधिक मिलने लगे हैं। हालांकि इस तरह की समस्या वाले मरीजों में ज्यादातर मरीज उम्रदराज ही हैं। चिकित्सकों का कहना है कि भले ही कोरोना की तीसरी लहर अब समाप्ति की ओर बढ़ रही हो लेकिन भीड़ भरे स्थानों और बाजारों में अभी भी सोशल डिस्टेंस और कोरोना गाईड लाईन का पालन करना तथा मास्क लगाना लोगों को जारी रखना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved