img-fluid

किलोना की प्रधानमंत्री सड़क के बचे हिस्से का निर्माण आज तक नहीं हो पाया

February 21, 2022

नलखेड़ा। सरकार चाहे कितने ही नियम कानून बनाकर प्रशासन को निर्माण कार्य समयावधि में पूर्ण करवाने की हिदायत देती रहती हो लेकिन इन हिदायतों पर आज तक अमल होता दिखाई नही दे रहा है। इसका ताजा उदाहरण किलोना में बन रही प्रधानमंत्री योजना की सड़क है जो अब तक नहीं बन पाई है। मामला ग्रामीण भारत के विकास में मिल का पत्थर साबित हुई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत निर्मित आमला-नलखेड़ा मार्ग से किलोना तक की सड़क का है, जिसमें कुछ हिस्से का निर्माण आज तक नहीं किया गया है जबकि सड़क के संधारण की अवधि ही पूर्ण होने वाली है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत तहसील में पैकेज क्रमांक एमपी 51 एसएम 01 आमला-नलखेड़ा मार्ग से किलोना तक 4.8 किमी सड़क निर्माण का टेंडर उपरांत मे. एमकॉन कंस्ट्रक्शन पालनपुर गुजरात के साथ किया गया था। जिसका निर्माण कार्य 29 मार्च 2016 को प्रारम्भ हुआ था। उक्त मार्ग का निर्माण अनुबंध की निश्चित समय सीमा में पूर्ण नहीं हुआ था। साथ ही संबंधित ठेकेदार द्वारा मार्ग में कुछ हिस्से का निर्माण ही नही किया गया था। जोकि आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि अनुबंध की शर्त के अनुसार मार्ग संधारण की समयावधि ही पूर्ण होने को आई है। मार्ग में जिस स्थान को अधूरा छोड़ा गया है वहाँ संबंधित द्वारा मुरम डाल रखा है। यहाँ एक मोड़ है जहाँ मुरम होने के कारण कई बाइक सवार फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। शासन के महत्वपूर्ण विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क द्वारा आखिर क्यों अभी तक सड़क मार्ग का निर्माण पूर्ण नहीं करवाया गया। ग्रामीणों द्वारा सड़क मार्ग के शेष हिस्से का निर्माण पूर्ण करने के साथ ही मार्ग का समुचित संधारण करवाने की मांग की गई है।

Share:

  • पेंचवर्क और सड़क सुधार के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाना बंद करें जनप्रतिनिधि व अधिकारी

    Mon Feb 21 , 2022
    सड़क को सीमेंट कांक्रीट कराने की मांग को लेकर नागदा से खाचरौद तक निकली पदयात्रा में कांग्रेस नेताओं ने कहा नागदा। नागदा-खाचरौद सड़क जर्जर हो चुकी है, जिससे आमजानों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने कल पैदल यात्रा निकाली और कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved