img-fluid

MP: 1 जून को मनाया जाएगा राजधानी भोपाल का Happy Birthday

February 24, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) का भी जन्मदिन (Birthday) मनाया जाएगा। यह जन्मदिन अपने आप में खास होगा और इसमें शहर का हर एक नागरिक शामिल होगा। इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में गांव और शहरों के जन्मदिन मनाने की पहल की गई है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल का जन्मदिन 1 जून को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा शहरों और गांव के जन्मदिन में पूरे शहर के लोग इसमें शामिल हों और स्वच्छता से लेकर शहर के लिए कुछ बेहतर करने का संकल्प लें. सीएम ने लोगों से अपील की है कि शहरों और गांव को बेहतर बनाने का काम सरकार अकेले नहीं कर सकती इसमें आम लोगों को भी सहभागिता करनी होगी।


कब से हुई शुरुआत
मध्यप्रदेश में गांव और शहरों का जन्मदिन मनाने की पहल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से की गई है। इस की शुरुआत खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गांव जैत से हुई थी. बीती 6 मार्च को जैत में कार्यक्रम में गांव का जन्मदिन यानी गौरव दिवस मनाया गया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे गांव के लोगों से अलग-अलग संकल्प लेने की अपील की थी और यह कहा था कि पूरे प्रदेश के गांवों और शहरों का जन्मदिन मनाया जाएगा।

क्या होता है खास ?
इस मुहिम के तहत यह तय किया गया है कि जिस दिन किसी गांव या शहर का गौरव दिवस यानी जन्मदिन मनाया जाए उस दिन उस गांव और शहर के लोग वहां मौजूद रहें. सभी लोग मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, आंगनबाड़ियों के लिए अन्न दान बच्चों की शिक्षा के लिए कुछ बेहतर करने के संकल्प लें. इस दिनसांस्कृतिक कार्यक्रमों समेत कई और आयोजन किए जाएंगे।

Share:

  • लाइव शो में आलिया ने जानबूझकर गिरा दिया अपना दुपट्टा, दिए ये रिएक्‍शन, वीडियो वायरल

    Thu Feb 24 , 2022
    मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई’ को लेकर सुर्खियों में हैं. आए दिन उनके लुक सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन दिनों सफेद साड़ी और सूट में एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं. लेकिन इन सब के बीच एक्ट्रेस का एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral video)हो रहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved