
उज्जैन। 15 से 18 वर्ष तक के स्कूली बच्चों का वैक्सीनेशन जनवरी माह में शुरु हो गया था। जिले के 1 लाख 22 हजार से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए उज्जैन शहर सहित 7 ब्लॉक बनाए गए थे। इनमें अभी तक उज्जैन शहरी क्षेत्र का ब्लॉक बच्चों के वैक्सीनेशन के मामले में अव्वल रहा है, जबकि तराना ब्लॉक सबसे पीछे। निर्धारित टारगेट में से 732 बच्चे ऐसे शेष रह गए हैं जिन्होंने अभी तक वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगवाया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान पूरे प्रदेश में 5 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के स्कूली बच्चों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी आरंभ हो गया था। इसी दिन से उज्जैन जिले में भी अभियान की शुरुआत कर दी गई थी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार के मुताबिक इस आयु वर्ग के उज्जैन जिले में 1 लाख 22 हजार 481 स्कूली छात्र-छात्राओं को वैक्सीन के डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था।
पूरे जिले में बच्चों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम को 7 ब्लॉक में विभाजित किया गया था। इसमें उज्जैन ब्लॉक के लिए 32 हजार 386 बच्चों को शहरी क्षेत्र में वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया था। परंतु इसके मुकाबले 20 फरवरी तक उज्जैन में 34 हजार 42 बच्चों को वैक्सीन के डोज लगाए गए जो लक्ष्य से 1656 अधिक रहा। इसके अलावा ताजपुर ब्लॉक में 9 हजार 303 स्कूली बच्चों के लक्ष्य के मुकाबले 10 हजार 49 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। यहाँ 746 अतिरिक्त बच्चों ने वैक्सीन लगवाई, जबकि तराना ब्लॉक में 15 हजार 257 बच्चों के लक्ष्य के मुकाबले 13 हजार 556 बच्चों को ही वैक्सीन के डोज लग पाए और यहाँ वैक्सीनेशन का प्रतिशत 88.85 सबसे कम रहा। जबकि बडऩगर ब्लॉक में 16 हजार 612 बच्चों को वैक्सीन लगाने का टारगेट था यहाँ भी 16 हजार 352 बच्चों को वैक्सीन लग पाई और 260 बच्चे वैक्सीन से वंचित रह गए। जबकि घटिया ब्लॉक में 8 हजार 554 बच्चों के लक्ष्य में से 8 हजार 971 बच्चों ने वैक्सीन लगवाई। यहाँ 417 बच्चों ने अतिरिक्त वैक्सीन लगवाई। खाचरौद ब्लॉक में 24 हजार 47 बच्चों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य था। यहाँ 23 हजार 678 बच्चों को वैक्सीन लगा दी गई और 369 बच्चे वैक्सीन नहीं लगवा पाए। महिदपुर में 16 हजार 322 बच्चों को टीके लगाने का टारगेट था जबकि यहाँ 15 हजार 101 बच्चों को ही टीके लगे और 1221 बच्चे वैक्सीन नहीं लगवा पाए। ऐसे में सातों ब्लॉकों का औसत निकाला जाए तो उज्जैन जिले में अब तक 1 लाख 22 हजार 481 के लक्ष्य के मुकाबले 1 लाख 21 हजार 749 बच्चों को वैक्सीन के डोज लग पाए हैं। अभी भी 732 बच्चे पूरे जिले में वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं। इसी के चलते जिले में वैक्सीनेशन का इस आयु वर्ग में प्रतिशत अभी तक 99.40 तक पहुँच पाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved