img-fluid

कार की टक्कर से बाईक सवार घायल

February 24, 2022

जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम रैपुरा के समीप एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवकों को गंभीर चोटे आ गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।पुलिस ने बताया कि प्रवीण जैसवाल उर्फ पियूष उम्र 28 वर्ष निवासी सुकरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका बड़ा भाई प्रिंस जैसवाल अपने दोस्त लल्लू पटेल के साथ अपनी मोटर सायकिल हॉण्डा शाईन क्रमाक एमपी 20 एनडब्ल्यू 3005 से सुकरी से बरगी जा रहा था। अतुल ढाबा के सामने ग्राम रैपुरा के पास नागपुर तरफ से आ रही कार क्रमंाक एमपी 20 सीजे 6149 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसके भाई की मोटर सायकिल मे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों गिर पड़े, दोनों के हाथ पैर, सिर में चोटें आ गयी है। भाई द्वारा फोन पर घटना की जानकारी देने पर वह तत्काल पहुंचा तथा भाई एवं लल्लू पटेल को राधाकृष्ण अस्पताल बरगी में भर्ती कराया ।

Share:

  • साले ने तलवार से किया हमला

    Thu Feb 24 , 2022
    जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्रातंर्गत घुन्सौर में एक युवक ने अपने जीजा से विवाद करते हुए उसके छोटे भाई पर तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपी की तलाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved