img-fluid

भारत में यूक्रेन के राजदूत ने कहा – हस्तक्षेप करें पीएम मोदी

February 24, 2022


नई दिल्ली । भारत में यूक्रेन के राजदूत (Ukrainian envoy to India) डॉ. इगोर पोलिखा (Dr. Igor Polikha) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मौजूदा संकट के बीच हस्तक्षेप (Intervention) कर रूस के साथ बातचीत को सक्रिय करने का आग्रह किया।


रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद यूक्रेन के राजदूत ने पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। रूसी राजदूत ने पुतिन से उनकी दोस्ती का हवाला देते हुए कहा कि भारत का रूस के साथ अलग रिश्ता है। वह स्थिति को और बिगड़ने से बचाने में अहम रोल निभा सकते हैं।यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने कहा, “हमारी पीएम मोदी से अपील है कि वह तुरंत रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और हमारे राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बात करवाएं।”

पोलिखा ने कहा, “मोदी जी दुनिया के सबसे शक्तिशाली और सबसे सम्मानित नेताओं में से एक हैं। आपके पास रूस के साथ एक विशेष विशेषाधिकार और रणनीतिक संबंध हैं। हम इस संकट की स्थिति में भारत सरकार द्वारा अधिक अनुकूल रवैये की उम्मीद कर रहे हैं।”
इसके अलावा उन्होंने हमले को जबरदस्त आक्रामकता के तौर पर बताते हुए आगे मीडिया से कहा “हमें हताहतों के बारे में ताजा जानकारी मिल रही है। वे कहते हैं कि वे केवल सैन्य सुविधाओं पर हमला कर रहे हैं, लेकिन हमारे नागरिक हताहत हुए हैं।”

राजदूत ने कहा, “हमारे पास राजधानी के बाहरी इलाके में भी नागरिक हताहत हुए हैं। कुछ क्षेत्रों में लड़ाई जारी है। हमारे रक्षा मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, यूक्रेनी पक्ष ने पांच रूसी लड़ाकू विमानों, दो हेलीकॉप्टरों को मार गिराया और 2 टैंक और कई ट्रकों को नष्ट कर    दिया।” इसके साथ ही दो रूसी सैनिकों को गिरफ्तार कर लिया है। राजदूत ने कहा, “कुछ हमले राजधानी के बाहरी इलाके में हुए हैं। कुछ हमले यूक्रेन के क्षेत्र में हुए हैं। हमें अपने सैनिकों और नागरिकों के हताहत होने की पहली सूचना मिली है।”

Share:

  • जानिए क्यों छोड़ी RCB की कप्तानी? Virat Kohli ने खुद खोला ये बड़ा राज

    Thu Feb 24 , 2022
    मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली (Virat Kohli On RCB Captaincy) ने कहा कि उन्होंने स्वयं के लिए कुछ समय निकालने और वर्क मैनेजमेंट के कारण यह फैसला किया। कोहली ने पहले कहा था कि टी20 विश्व कप सबसे छोटे प्रारूप में भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved