
उज्जैन। शहर के जो 6 रेन बसेरे ठंड में भरे हुए रहते थे वही गर्मी पड़ते ही सूने होने लगे हैं और इक्के-दुक्के लोग ही वहाँ सो रहे हैं। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इन रैन बसेरों में सफाई नहीं होती इस कारण लोग नहीं ठहरते। देवासगेट बस स्टैंड के ऊपर स्थित रैन बसेरा आज सुबह पूरा खाली था। नगर निगम ने निराश्रित लोगों हेतु रात्रि विश्राम के लिए शहर में 6 जगह अटल रैन बसेरे बना रखे हैं। इनमें पुराने शहर में देवासगेट बस स्टैण्ड के फस्र्ट फ्लोर पर भी एक रैन बसेरा संचालित होता है। इसके अलावा दूध तलाई नगर निगम झोन के पास, मंडी फाजलपुरा गेट के सामने, जिला अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेरा, फ्रीगंज में घास मंडी चौराहा स्थित रैन बसेरा, नानाखेड़ा बस स्टैण्ड के समीप रैन बसेरे बने हुए हैं। एक पखवाड़े पहले तक इन सभी रैन बसेरों में कड़ाके की सर्दी के कारण शाम ढलते ही निराश्रित और जरूरतमंद लोग रात्रि विश्राम के लिए पहुँच जाते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved