img-fluid

कोरोना से जंग : भारत में अब तक लगे 178.26 करोड़ से अधिक कोविड टीके

March 04, 2022

नयी दिल्ली । देश में कोविड टीकाकरण अभियान (Covid Vaccination Campaign)  के 413 वें दिन शुक्रवार सुबह तक 1 लाख से अधिक कोविड टीके (Covid Vaccination) लगाये गये। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 178.26 करोड़ के करीब हो गया।

इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यहां बताया कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज शाम सात बजे तक 178 करोड 26 लाख 22 हजार 997 कोविड टीके लगाये जा चुके है। आज 21 लाख 99 हजार 122 कोविड टीके दिये गये।



आंकड़ों के अनुसार अतिरिक्त खुराक के पात्र व्यक्तियों को दो करोड़ तीन लाख 60 हजार 743 कोविड टीके लगाये गये हैं। आंकड़ों में बताया कि 96 करोड 49 लाख 56 हजार 942 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 79 करोड 73 लाख पांच हजार 312 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने कहा है कि टीकाकरण देर शाम तक जारी रहा। इसलिए अंतिम संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

Share:

  • यूपी में दो किन्नरों के गुटों में खूनी जंग, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने तक का प्रयास

    Fri Mar 4 , 2022
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के तेलीबाग इलाके में किन्नरों (Transgenders) के दो गुटों के बीच झड़प हो गई और दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया. जिसमें कई किन्नर (Transgender) घायल हो गए हैं. एक गुट ने दूसरे गुट के एक किन्नर (Transgender) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved