
नागदा। नागदा-उन्हेल रोड पर बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। यहां क्रॉसिंग के दौरान दो जीपों की आपस में भिडं़त हो गई। दुर्घटना में दोनों जीप में नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि जीप में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 पहुंच गई, तब तक दोनों पक्ष आपस में समझौता कर लिया था, इसलिए मामला थाने नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि एमपी 13 बीए 1251 खेड़ापति आश्रम खाचरौद के मंगलदास महाराज की गाड़ी है जिसमें छोटे संत प्रहलाददास महाराज व सेवक रुपनगर जावरा फंटे से उज्जैन के लिए निकले थे।
गाड़ी में करीब छह लोग सवार थे। दूसरी जीप क्रमांक यूपी 31 एए 7182 उज्जैन से नागदा की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा है नागदा-उन्हेल सडक़ किनारे एक ट्रक व एक कार खड़ी थी। यहीं पर दोनों जीप की क्रॉसिंग हो रही थी। इसी दौरान दोनों जीप साइड से टकराई। टक्कर लगने से महंत की जीप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं नागदा की तरफ आ रही जीप का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved