
नई दिल्ली। देश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले कई दिनों से नए मामलों में गिरावट जारी है। सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 4,362 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 54,118 पहुंच गई।
66 लोगों की मौत
देश में घटते कोरोना मामलों के बीच दैनिक मृत्यु का आंकड़ा भी नीचे गिरना शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 66 लोगों की मौत कोरोना से हो गई। इसके बाद देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 515102 पहुंच गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved