
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के ठीक सामने वाली सड़क पर फूल प्रसादी बेचने वाले कई दुकानदारों ने अब अपने यहाँ से सामान खरीदने वाले श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग की सुविधा देना भी शुरु कर दिया है। इसके लिए दुकानदारों ने सामने की सड़क घेरना शुरु कर दिया है। पहले यह दुकानदार श्रद्धालु का बेग व अन्य सामान अपने यहाँ रखते थे। अब दुकान के सामने वाहन भी खड़े करवाने लगे हैं। काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की तर्ज पर महाकाल क्षेत्र का भी 714 करोड़ की राशि से कायाकल्प किया जा रहा है। इसके लिए चारों ओर खुदाई और निर्माण कार्य चल रहे हैं लेकिन इसका असर महाकाल मंदिर के ठीक सामने वाली सड़क पर अभी भी नजर नहीं आ रहा है। यहाँ पहले की तरह फूल प्रसादी की कई दुकानें लग रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved