img-fluid

UP Election: यूपी में चुनाव का रिजल्ट आने से पहले बढ़ी साइकिलों की कीमत, जानिए क्या है वजह

March 08, 2022

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के परिणाम दस मार्च को घोषित होंगे. राज्य में सोमवार को सातवें चरण के मतदान के साथ संपन्न हो गया. वहीं राज्य के चुनानों को लेकर सोमवार शाम को एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे सामने आए हैं. इस बीच राज्य में साइकिल की कीमतों में इजाफा हो गया है. हालांकि एक्जिट पोल में राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बनने के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन बाजार में साइकिल की कीमतों में 1000 रुपये तक इजाफा हो गया है.

कारोबारियों का कहना है कि राज्य में कोरोना की स्थिति ठीक होने और स्कूल खुलने के कारण साइकिल की मांग बढ़ गई है. वहीं कच्चे माल की कीमत बढ़ने के कारण साइकिल की कीमतों में इजाफा हुआ है. राज्य में चुनाव के नतीजों को सभी को इंतजार है. कल शाम को जारी किए गए एक्जिट पोल को लेकर एसपी दावा किया है कि ये सही नहीं है और राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इसका खुलासा तो दस मार्च को ही होगा.


एक्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने के दावे किए जा रहे हैं. उसके बावजूद बाजार में साइकिल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. इसके लिए कारोबारियों का कहना है मेटल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के चलते साइकिल के दाम भी बढ़े हैं. कारोबारियों का कहना है कि आयरन और एल्युमिनियम के दाम बढ़ने से साइकिल के दाम 500 से बढ़कर 2000 रुपये हो गए हैं.

स्कूलों के खुलने से बढ़ी साइकिल की मांग
दरअसल पिछले दो साल से राज्य में स्कूल बंद रहे हैं और अब स्कूल खुल गए हैं. जिसके कारण साइकिल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है. क्योंकि बाजार में साइकिल की मांग बढ़ गई है. कोरोना काल में स्कूल बंद होने होने के कारण कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हुआ था. लेकिन अब कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है.

चीन से आती हैं ज्यादा साइकिलें
कारोबारियों का कहना है कि साइकिल में सिर्फ लोहा और एल्युमिनियम की खपत होती है और साइकिल का ज्यादातर सामान चीन और ब्रिटेन से आता है. वहीं देश में चीन, वियतनाम, कोरिया के साथ-साथ ब्रिटेन से भी साइकिल का आयात किया जाता है.

Share:

  • पाकिस्तान से आकर गुजरात में बसे 41 हिंदुओं को दी गई भारत की नागरिकता, भूपेंद्र पटेल सरकार का बड़ा कदम

    Tue Mar 8 , 2022
    अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) की भूपेंद्र पटेल सरकार ने पाकिस्तान से आए 41 हिंदुओं को भारतीय नागरिकता दे दी है. यह जानकारी गुजरात सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है. खबर के मुताबिक पाकिस्तान से लौटे 41 हिंदुओं (Pakistan Return Hindu) को अहमदाबाद के डीएम संदीप सागले के ऑफिस में सौंपी गई. गुजरात सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved