img-fluid

चरगवां के रोसरा में वारदात… ढाबा में तोडफ़ोड़ कर संचालक के साथ मारपीट

March 10, 2022

जबलपुर। चरगवां थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम रोसरा स्थित एक ढाबा संचालक को दो ग्राहकों से जल्दी खाना खाने का कहना महंगा पड़ गया। दोनों युवकों ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट कर जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक चड़ार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गंगई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मंजीत गोटेगांव वाले के ग्राम रोसरा स्थित शेरे पंजाब ढाबा का संचालक है। बीती रात लगभग 9-30 बजे वह ग्राहकों के बिल बना रहा था। बिट्टू तथा गोल्डी निवासी डभोला के दोनों लगभग 2 घ्ंाटे से ढाबा में बैठे खाना खा रहे थे।


उसने बिट्टू से बोला चाचा जल्दी खाना खालो दूसरे ग्राहकों केा बैठाना है। इसी बात को लेकर बिट्टू एवं गोल्डी उसे जातिगत रूप से अपमानित करते हुये गाली गलौज करने लगे। उसने गालियां देने से मना किया तो बिट्टू ने लाठी से तथा गोल्डी ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर कंधा पीठ में चोट पहुॅचा दी एवं ढाबा के कुर्सी टेबल में तोडफ़ोड़ की तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने एसटीएससी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

  • पुलिस को देख चोरी की रेत से भरा हाईवा छोड़ भागा चालक

    Thu Mar 10 , 2022
    बेलखेड़ा पुलिस ने की कार्रवाई जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम कूड़ाकला नर्मदा घाट में अवैध उत्खनन कर रेत चोरी करने की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख हाईवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चोरी की रेत से भरे हाईवा को जप्त करते हुए आरोपी चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved