बड़ी खबर

कैलिफोर्निया, पेरिस नहीं… भगवंत मान ने बताया AAP के सपनों का ‘रंगला पंजाब’, जानें क्‍या होगा खास

चंडीगढ़। भारत के सबसे अहम राज्‍यों में शुमार पंजाब में आम आदमी पार्टी ने इतिहास रच दिया है। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल को पछाड़ते हुए आम आदमी पार्टी पंजाब में दो तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही है। आप नेता अरविंद केजरीवाल ने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए पंजाब चुनाव से ठीक पहले भगवान मान को मुख्‍यमंत्री पद का प्रत्‍याशी बनाया था। मान ने पंजाब को उसका पुराना गौरव लौटाने का ऐलान किया है। उन्‍होंने कहा है कि हम राज्‍य में कैलिफोर्निया, लंदन या पेरिस के आधार पर नहीं बल्कि ‘रंगला पंजाब’ के मॉडल पर काम करेंगे। आइए जानते हैं क्‍या भगवंत मान का रंगला पंजाब मॉडल…..

भगवंत मान ने बताया कि उनका शासन ‘रंगला पंजाब’ मॉडल पर आधारित होगा। इस मॉडल के अंदर जमकर मस्‍ती, डांस और मुस्‍कान होगी। उन्‍होंने कहा, ‘मैं पंजाब को कैलिफोर्निया, लंदन या पेरिस नहीं बनाना चाहता हूं, बल्कि पुराने पंजाब का भांगड़ा, गिद्दा और कुश्‍ती और आनंद को वापस लाना चाहता हूं।’ उन्‍होंने कहा कि हम पंजाब में उद्योगों को वापस लाएंगे। हमारी सरकार के मात्र 3 से 4 महीने के अंदर आप रंगला पंजाब की झलक देखना शुरू कर देंगे।


भगवंत मान ने बताई अपनी प्राथमिकता
आप के सीएम पद के उम्‍मीदवार भगवंत मान ने कहा कि उनकी शीर्ष प्राथमिकता पंजाब से युवाओं के प्रवासन और मादक पदार्थों की तस्‍करी को रोकना है। उन्‍होंने कहा, ‘ इसका एकमात्र हल नौकरियां पैदा करना है। युवा विदेश इसलिए जाते हैं क्‍योंकि वे यहां पर नौकरी नहीं पाते हैं। जो विदेश नहीं जा पाते हैं या नौकरी नहीं पाते हैं वे ड्रग्‍स के धंधे में पड़ जाते हैं। हम अपने युवा को नौकरी देने वाला बनाना चाहते हैं। युवाओं को उनकी डिग्री के हिसाब से नौकरी मिलनी चाहिए।’

बता दें कि पंजाब में बहुकोणीय मुकाबले के बीच गुरुवार को आम आदमी पार्टी पारंपरिक पार्टियों कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल को पीछे छोड़ते हुए राज्य में दो तिहाई जीत की ओर बढ़ रही है। खबर लिखे जाने तक वर्तमान मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी एक सीट से हार गए हैं और दूसरी सीट पर भी उनकी हालत ठीक नहीं है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी चुनाव हार गए हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा है कि आप सरकार का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुका है।

‘पंजाब ने केजरीवाल मॉडल को मौका दिया’
सिसोदिया ने कहा, ‘पंजाब ने केजरीवाल मॉडल को मौका दिया है। आज उनकी सरकार का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुका है। यह आम आदमी की जीत है।’ वहीं उत्तराखंड के चुनाव परिणाम पर सिसोदिया ने कहा कि हमने गोवा, उत्तराखंड और यूपी में उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन कहीं न कहीं पंजाब पर फोकस था। धीरे-धीरे इन राज्यों के लोग भी हमारी पार्टी पर विश्वास करने लगेंगे। वहीं दिलीप पांडेय ने कहा, ‘केजरीवाल का गुजरात मॉडल पंजाब और गोवा दोनों राज्यों में काम कर रहा है पार्टी की स्वीकार्यता देशभर में बढ़ रही है। पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बनने जा रही है।’

Share:

Next Post

कैप्टन अमरिंदर के लिए बड़ी शर्मिदगी, पटियाला सीट से हारे

Thu Mar 10 , 2022
चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) के दो बार के मुख्यमंत्री (Two-time Chief Minister) और कांग्रेस के बागी (Congress rebel) कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder) को अपने राजनीतिक करियर के अंतिम पड़ाव में (At the end of his Political Career) एक बड़ी शर्मिदगी (Big Embarrassment) का सामना करना पड़ा (Faced) । गुरुवार को अपने गढ़ पटियाला (शहर) […]