img-fluid

शरद पवार का नाम दाऊद से जोड़ने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के दोनों बेटों पर केस दर्ज

March 13, 2022


मुंबई । एनसीपी प्रमुख (NCP Chief) शरद पवार का नाम (Sharad Pawar’s name) दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से जोड़ने (Linking) के मामले में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) के बेटों (Both Sons) के खिलाफ केस दर्ज किया गया (Case filed) है। पुलिस ने यह मामला एनसीपी नेता सूरज चव्हाण की शिकायत पर दर्ज किया है।


आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में भाजपा विधायक नितेश राणे और निलेश राणे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, इस पूरे मामले में नितेश राणे ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। नितेश ने कहा कि, मेरे और मेरे भाई के खिलाफ मेरे ओर से दिए गए बयान पर मामला दर्ज किया गया है।

पूरे मामले में बोलते वक्त नितेश राणे ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर महा विकास आघाडी और पवार जी को दाऊद इब्राहिम से इतना प्यार है तो उन्हें केबिन से गांधी जी की फोटो हटा देनी चाहिए। साथ ही गांधी जी की जगह दाऊद की फोटो लगा लें। महा विकास आघाडी सरकार का राजफाश करने के चलते हमारे खिलाफ केस दर्ज किये जा रहे हैं।

नितेश ने कहा कि, महाराष्ट्र में सच्चाई बोलना भी गुनाह हो गया है। यहां कोई भी सच बोलेगा तो उसे तुरंत नोटिस भेजकर एफआईआर दर्ज कर ली जाती है। शिकायत में कहा गया है कि आजाद मैदान की एक रैली में नितेश राणे ने आरोप लगाया था कि नवाब मलिक को दाऊद से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में सरकार उनसे इस्तीफ़ा क्यों नहीं ले रही है, क्योंकि मलिक कोई संत नहीं है।

इसके अलावा, निलेश राणे ने एक प्रेस कांफ्रेंस में शरद पवार की आलोचना करते हुए सवाल खड़े किए थे। इसके अलावा, पूछा था कि शरद पवार मलिक को इस्तीफ़ा देने के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं। शिकायत में एनसीपी नेता सूरज चव्हाण ने यह भी कहा है कि निलेश राणे ने यह भी सवाल किया था कि क्या पवार का दाऊद से कोई संबंध है और कहा कि पवार महाराष्ट्र में दाऊद के आदमी हैं।

Share:

  • लंदन आतंकवाद के लिए काफी बेहतर तरीके से तैयार, लेकिन अभी भी हमलों के खतरे में

    Sun Mar 13 , 2022
    लंदन । एक सुरक्षा समीक्षा में चेतावनी दी गई है कि लंदन (London) आतंकवाद के लिए (For Terrorism) काफी बेहतर तरीके से तैयार है (Significantly Better Prepared), लेकिन अभी भी हमलों के खतरे में है (But still at risk of Attacks) । समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन के मेयर सादिक खान द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved