img-fluid

टैंकर न पहुंचने से भोपाल में फूटा हुरियारों का गुस्सा, पानी मिलते ही नाचने लगे हुरियारे

March 18, 2022

भोपाल। राजधानी में होली (Holi) पर पानी का टैंकर (water tanker) न पहुंचने को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। टैंकर भेजने की मांग को लेकर हुरियारों की टोलियां (troopers) सड़क पर बैठ गईं। इसके बाद टैंकर मौके पर पहुंचा तो टैंकर वाले ने पाइप से ही लोगों पर पानी की बौछार शुरू कर दी। इसके बाद लोगों का गुस्सा ठंडा पड़ गया और वे सड़क पर ही नाचने लगे।



दरअसल, होली पर भोपाल के पुराने शहर में जुलूस निकाला जाता है। इस दौरान जमकर रंगों की बरसात की जाती है। कोरोना संकट के दो साल बाद शहर में होली पर जुलूस निकलना था। होली खेलने वालों की टोली ने नगर निगम से पानी के टैंकर मंगाए थे लेकिन टेंकर आने में देरी हुई तो हुरियारों की टोली धरने पर बैठ गई। नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। इसके कुछ ही देर बाद पानी का टैंकर और फायर ब्रिगेड भी वहां पहुंच गई। इसी दौरान, नगर निगम के एक मुस्लिम कर्मचारी ने होली खेलने वालों की टोली पर पानी की फुहारें बरसाईं। इसके बाद हुरियारों की टोली का गुस्सा ठंडा हो गया और उन्होंने जमकर होली खेली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Sat Mar 19 , 2022
    19 मार्च 2022 1. वह कौन सी चीज है, जो आंखों पर पडऩे से पलक झपकते हैं और बंद हो जाती है… उत्तर…..रोशनी 2. नीचे रुमाल ऊपर रसगुल्ले का हाल, बीच में जो भरा काला माल बताओ क्या है ऐसी चीज… उत्तर…..आंख 3. हरी-हरी झंडी लाल है कमान जिससे तौबा-तौबा करे इंसान… उत्तर…..मिर्ची  
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved