img-fluid

राजस्थान में द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के चलते धारा 144 लागू

March 22, 2022

कश्मीर पंडितों (Kashmir Pandits) पर बनी फिल्‍म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इस समय देश में इस समय धूम मचा रही है। एक तरफ जहां यह फिल्‍म सभी फिल्‍मों का रिकार्ड तोड़ रही तो वही कहीं कहीं इस फिल्‍म का विरोध भी देखने को मिल रहा है। बता दें जहां पर भाजपा की सरकारें वहां इस फिल्‍म को तो कर मुक्‍त तक कर दिया है, जबकि कांग्रेस की सरकारों ने इस फिल्‍म पर प्रश्‍न चिन्‍ह लगा दिया है। बात करें राजस्थान की तो यहां कोटा में द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के दौरान धारा 144 लगाने के आदेश दे दिए गए हैं। कोटा के जिलाधिकारी ने एक आदेश में कहा कि द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर कोटा में कल 22 मार्च से 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी।



जिलाधिकारी हरिमोहन मीणा द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि धारा 144 लागू होने के अनुसार जिले की सीमा के भीतर कहीं भी 5 या पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होंगे। इसके साथ ही कोई भी संगठन या संस्था जूलूस नहीं निकालेगा, वहीं कोई प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है। आदेश में कहा गया है कि कोटा में कोई भी शख्स राईफर, रिवॉल्वर, पिस्टल, बंदूक, तीर कमान या कोई भी धारा दार हथियार साथ लेकर नहीं चल सकता, हालांकि सिख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परंपरा के अनुसार नियमानुसार कृपाण रखने की छूट होगी।
सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर भी आदेश जारी किया गया है. डीएम ने कहा है कि जिले में कोई भी सोशल मीडिया के माध्यम से अनावश्यक तथ्य एक दूसरे को नहीं भेजेंगे। जिससे शांति भंग की आशंका हो। इसके अलावा कोई सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। अगर कोई ऐसा करेगा या किसी को ऐसा करने के लिए कहेगा तो उसक खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • श्रीनगर पहुंचा यूएई का प्रतिनिधिमंडल, जम्मू कश्मीर में कई क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं

    Tue Mar 22 , 2022
    नई दिल्‍ली । कश्मीर (Kashmir) से धारा 370 हटने के बाद अब मोदी सरकार राज्य में निवेश बढाने के लिए बड़े कदम उठाना शुरू कर रही है. राज्य के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) के न्योते पर खाड़ी देशों के बिजनेसमैन का एक हाई प्रोफाइल प्रतिनिधिमंडल कश्मीर दौरे पर पहुंचा. जिसमें 30 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved