राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र (Countryside Biaora Police Station Area) में मंगलवार दोपहर ग्राम पीपल्बेआश्रम (Village Pipalbeashram) के समीप गंगा वेअरहाउस (warehouse) के पीछे खदान में नहाने के दौरान पानी में डूबने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर विवेचना शुरु की।
एएसआई बनेसिंह भिलाला के अनुसार, ब्यावराखुर्द थाना खिलचीपुर हाल ब्यावरा निवासी विकास (17) पुत्र घीसालाल विश्वकर्मा की ग्राम पीपल्बेआश्रम के समीप खदान में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि किशोर रंगपंचमी का त्योहार मनाकर दोस्तों के साथ नहाने गया था तभी गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता घीसालाल ब्यावरा वनविभाग कार्यालय में चौकीदार के रुप में कार्यरत है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved