img-fluid

इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाया सबसे लंबा छक्का, धोनी-रोहित और कोहली नहीं शामिल

March 23, 2022

नई दिल्ली । आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. यहां पर दर्शकों को रोमांच, उत्साह और तनाव देखने को मिलता है. जब मैदान पर बल्लेबाज (batsman) लंबे शॉट्स लगाता है, तो दर्शक बहुत ही ज्यादा रोमांचित होते हैं. आपको जानकर हैरान होगी कि आईपीएल के इतिहास का सबसे लंबा छक्का महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने नहीं बल्कि एक भारतीय गेंदबाज ने जड़ा है.


इस भारतीय ने जड़ा सबसे लंबा छक्का
यह आश्चर्य की बात है कि एक गेंदबाज ने आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़े छक्कों की सूची में जगह बनाई है. भारत के पूर्व स्टार गेंदबाज प्रवीण कुमार ने 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 124 मीटर लंबा छक्का लगाया था. उन्होंने ये कारनामा 2008 में आरसीबी के गेंदबाज युसुफ पठान के खिलाफ लगाया था. यह किसी भी भारतीय द्वारा लगाया गया सबसे लंबा छक्का है. जबकि प्रवीण कुमार अपनी गेंदबाजी के लिए फेमस हैं.

टॉप पांच में भी शामिल नहीं रोहित-धोनी
महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा हमेशा से ही लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इन धाकड़ बल्लेबाजों का नाम टॉप 5 छक्के लगाने वालों में शामिल नहीं है. इस लिस्ट में दूसरे भारतीय राबिन उथप्पा हैं. उन्होंने 120 मीटर का छक्का जड़ा है. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

शानदार गेंदबाज रहे हैं प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 68 वनडे मैचों में 77 विकेट और 10 टी20 मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं. वह एक प्रभावशाली गेंदबाज थे, जिन्होंने अपनी स्विंग गेंदों से बल्लेबाजों को परेशानी में डाला. उनक गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए थे. साल 2018 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. आईपीएल में उन्होंने 119 मैचों में 90 विकेट चटकाए हैं. आखिरी बार ये खिलाड़ी गुजरात लायंस के लिए खेलता हुआ नजर आया था.

Share:

  • UP: अयोध्या में LED बल्ब को लेकर हुए विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, बाजार में छाया सन्नाटा

    Wed Mar 23 , 2022
    अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya) में रौनाही थाना (Raunahi police station) क्षेत्र के ड्योढ़ी बाजार में बल्ब चोरी की शिकायत (bulb theft complaint) पर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल (dispute between two parties) हो गया। लाठी-डंडे और फरसे से हुई मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved