img-fluid

यूपी के अपराधियों में अब और बढ़ने लगा बुलडोजर का खौफ, जाने कब चलता है और क्या है नियम ?

March 23, 2022

लखनऊ । यूपी विधानसभा चुनाव में बुलडोजर (bulldozer) छाया रहा. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बुलडोजर बाबा का नया नाम तक दे दिया गया. यूपी चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रचंड जीत के बाद बुलडोजर का खौफ यूपी के अपराधियों (criminals) में अब और बढ़ने लगा है. कहीं बुलडोजर चल रहा है तो कहीं बुलडोजर के डर से अपराधी सरेंडर कर रहे हैं.

बुलडोजर को लेकर बढ़ते खौफ के बीच ये जानना जरूरी है कि बुलडोजर कब और कैसे चलता है? इसके नियम क्या हैं? यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस संबंध में बताया है. उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर बुलडोजर दो परिस्थितियों में चलता है. पहले जब कोई व्यक्ति किसी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर अपना निर्माण करा ले.


यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि इस स्थिति में उस सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए अवैध निर्माण को गिराया जाता है. इसके लिए बाकायदा लेखपाल, कानूनगो, एसडीएम, तहसीलदार से लेकर जिला प्रशासन की रिपोर्ट लगाई जाती है. स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया जाता है तब बुलडोजर सरकारी जमीन पर बने निर्माण को गिराने के लिए पहुंचता है.

उन्होंने कहा कि दूसरी स्थिति में बुलडोजर तब चलाया जाता है जब अपराध करने के बाद अपराधी लगातार भाग रहा हो. जब अपराधी कानूनी प्रक्रिया और वारंट के बाद भी सरेंडर नहीं करता है तब प्रशासन उसकी अपराध से कमाई संपत्ति पर कुर्की का आदेश लेने के बाद बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाती है. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के मुताबिक इसके लिए जरूरी है कि वो संपत्ति अपराध की कमाई से बनाई गई हो.

अपनाई जाती है विधिक प्रक्रिया
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि किसी भी निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए विधिक प्रक्रिया अपनाई जाती है. हम ऐसे ही बिल्डिंग नहीं गिराते. उन्होंने कहा कि पुलिस अगर बगैर विधिक प्रक्रिया के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करे तो अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि पुलिस नियमों के मुताबिक ही कार्रवाई करती है.

रेप के आरोपी ने बुलडोजर के डर से किया सरेंडर
यूपी के प्रतापगढ़ में रेप के आरोपी ने बुलडोजर के डर से सरेंडर कर दिया. एक दिन पहले ही आरोपी के घर पुलिस-प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा था. इसे लेकर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि बदमाशों में कानून का भय है. उन्हें लगता है कि भागेंगे तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. इसकी वजह से वे तख्ती लगाकर सरेंडर कर रहे हैं.

Share:

  • OIC में इमरान खान बोले-इस्लामोफोबिया के लिए मुस्लिम देश जिम्मेदार

    Wed Mar 23 , 2022
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) ने इस्लामाबाद में संसद भवन में इस्लामिक सहयोग संगठन Organization of Islamic Cooperation (OIC) के 48वें विदेश मंत्री परिषद Council of Foreign Ministers (CFM) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए दुनियाभर में इस्लाम विरोधी नैरेटिव (anti islamic narrative) उर्फ ‘इस्लामोफोबिया’ के प्रसार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved