img-fluid

29 मार्च को आएगा भोपाल नगर निगम का बजट

March 28, 2022

  • निगम राजधानीवासियां पर नया टैक्स नहीं लगाएगा

भोपाल। शहर सरकार का बजट 29 मार्च को आएगा। अबकी बार भी निगम प्रशासन जनता को राहत दे सकता है। न नया टैक्स लगाएगा और न ही मौजूदा टैक्स में बढ़ोतरी करेगा। करीब ढाई हजार करोड़ रुपए का यह बजट होगा। वॉटर-सीवरेज नेटवर्क, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर ज्यादा फोकस रहेगा। पहले बजट 25 मार्च को पेश होने वाला था, लेकिन इसे 29 मार्च को पेश करने का निर्णय लिया गया है। प्रशासक गुलशन बामरा इसे मंजूरी देंगे। निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी के लिए यह तीसरा बजट है, जो वे ही पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि वर्ष 2022-23 के बजट में जल दर, बिल्डिंग परमिशन-लाइसेंस फीस और स्वच्छता शुल्क आदि नहीं बढ़ाया जाएगा। वर्ष 2020 में निगम परिषद के भंग होने के बाद यह लगातार तीसरा बजट है, जिसे अफसरों ने बनाया और वे ही मंजूरी देंगे।


निगम परिषद होने पर अफसर बजट बनाकर पहले मेयर इन कौंसिल से मंजूर कराते हैं, फिर महापौर परिषद की बैठक में पेश करते हैं, यानी बजट की मंजूरी परिषद से होती है। पिछले तीन बजट कमिश्नर केवीएस चौधरी की देखरेख में बना है। प्रशासक के तौर पर संभागायुक्त बामरा इसे मंजूरी देंगे। कमिश्नर कोलसानी ने बताया, 29 मार्च को बजट पेश करेंगे।

Share:

  • पचमढ़ी में अगले चुनाव का रोडमैप तैयार कर राजधानी लौटी सरकार

    Mon Mar 28 , 2022
    लोगों से सीधे लाभ देने वाली योजनाओं की होगी ब्रॉडिंग अगले डेढ़ साल तक प्रदेश में उत्सवों का रहेगा जोर भोपाल। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव तक का रोडमैप तैयार करके सरकार आधी रात को राजधानी लौट आई है। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में दो दिन तक चले चिंतन-मंथन में सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved