उज्जैन।एक अधेड़ ने शिप्रा नदी (Shipra river by a middle-aged) में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। चिंतामण थाना पुलिस के अनुसार शांति पैलेस के पिछे चिंतामण ब्रिज (Chintaman Bridge) से शिप्रा नदी में कूदकर एक अधेड़ ने आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस ने मंगलवार को शव बरामद कर लिया है लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
युवक की डूबने से मौत
दूसरा मामला इंगोरिया निवासी राहुल पिता मुकेश सेन आयु 18 वर्ष का है। सोमवार को वह अपने मित्र राहुल डाबी के साथ बाईक पर सामान खरीदने के लिए उज्जैन आया। सामान खरीदने से पूर्व वह शिप्रा तट पहुंचा और मित्र के साथ नदी में नहाने उतर गया। गहरे पानी में जाने से उसकी डूबने से मौत हो गई। महाकाल थाना पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौपा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved