img-fluid

Kangana Ranaut ने शुरू की ‘इमरजेंसी’ लाने की तैयारी 

March 30, 2022

कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) जल्द ही बड़े पर्दे पर भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। , राजनीतिक ड्रामा पर आधारित इस फिल्म का नाम इमरजेंसी रखा गया है और फिल्म में कंगना (Kangana Ranaut ) इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म की घोषणा कंगना ने पिछले साल ही की थी। वहीं अब कंगना ने इस फिल्म को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। कंगना (Kangana Ranaut )ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी। यह तस्वीर एक बैठक की है और तस्वीर को साझा करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा-‘इमरजेंसी!’



कंगना (Kangana Ranaut ) द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को देखकर साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने अब इस फिल्म के लिए कमर कंस ली है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू कर सकती है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ इंदिरा गांधी के समय में लगे आपातकाल पर आधारित होगी। कंगना इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी और साईं कबीर इसके कहानीकार और पटकथा लेखक होंगे। वह इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे। इस फिल्म के अलावा कंगना जल्द ही फिल्म तेजस और धाकड़ में नजर आएंगी।

Share:

  • MP: शव वाहन नहीं मिला तो 4 महिलाएं 5 किमी. दूर खटिया पर लेकर गई शव

    Wed Mar 30 , 2022
    रीवा। मध्यप्रदेश (MP) में स्वास्थ्य सेवाएं (Health Service) बहुत ही बदहाली के दौर से गुजर रही हैं। बदहाली की तस्वीर रीवा (Reewa) जिले में देखने को मिली जहां 80 साल एक बुजुर्ग महिला को जीवित रहते एंबुलेंस (Ambulance) मिली और न ही मौत के बाद शव वाहन नसीब हुआ। जानकारी के अनुसार रीवा के महसुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved