
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के घर के गेट पर भगवा पेंट लगाते हुए प्रदर्शन किया है. BJYM के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने BJYM के प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है.
बता दें कि बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, सीएम केजरीवाल के कश्मीरी हिंदूओं को लेकर दिए गये बयान का विरोध कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के युवा नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी सूर्या, चहल, वैभव सिंह समेत दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved