
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी संकट में है। विपक्ष ने उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है और पाकिस्तान की राजनीति में बने हालात इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि इमरान खान को प्रधानंत्री पद से हटना पड़ सकता है। हालांकि, इमरान खान दावा कर रहे हैं कि वह सरकार में बने रहेंगे और विपक्ष के दावों में कोई दम नहीं है।
लेकिन, बीते कुछ दिनों में उनकी ओर से दिए गए बयान बताते हैं कि इमरान खान को भी ये लग रहा है कि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। रविवार को खैबर पख्तूनख्वा में एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान ने अपनी पार्टी के सांसदों से यह तक कह दिया था कि अगर आपने मेरे खिलाफ वोट किया तो आपके बच्चों से कोई शादी करने के लिए तैयार नहीं होगा।
इमरान के इस बयान के बाद उनके बच्चों के बारे में सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही एक बार फिर से चर्चा में आ गई है उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान की एक किताब, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि इमरान खान की पांच नाजायज औलादें हैं और इनमें से कुछ भारत में भी हैं। रेहम खान की इस किताब का नाम भी ‘रेहम खान’ है। यह किताब 2018 में सामने आई थी।
रेहम खान और इमरान खान की शादी साल 2015 में हुई थी लेकिन, 10 महीने के बाद ही दोनों का मनमुटाव होने के बाद तलाक हो गया था। अपनी आत्मकथा में रेहम ने इमरान खान के अन्य महिलाओं के साथ कथित संबंधों के बारे में भी कई बातें लिखी थीं। उन्होंने किताब में दावा किया है कि इमरान खान ने खुद उन्हें अपनी नाजायज औलादों के बारे में बताया था।
किताब के एक चैप्टर में रेहम खान ने विवाहित रहने के दौरान इमरान के साथ हुई बातचीत के बारे में लिखा है। रेहम का दावा है कि इमरान ने स्वीकार किया था कि उनके शादीशुदा महिलाओं से पांच बच्चे हैं। किताब के अनुसार इमरान ने उन्हें बताया था इनमें से कुछ बच्चे भारतीय हैं और उस समय उन्होंने अपने सबसे बड़ी नाजायज संतान की उम्र 34 साल बताई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved