img-fluid

युवती को घसीटते हुए उठा ले गए बाइक सवार, केस दर्ज

April 01, 2022

जबलपुर।ओमती थानांतर्गत (under omati police station) होटल आनंद के पास आज तीन बाइक सवारों ने घर में घुसकर एक महिला और उसकी बेटी के साथ जमकर मारपीट की। बदमाश बेटी को अगवा कर ले गए। बिलखती माँ ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज (complaint filed) करवाई। पुलिस ने टीम गठित कर तत्काल आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज (cctv footage) की जाँच शुरू कर दी है।



थाना प्रभारी ओमती एस पी एस बघेल ने बताया कि होटल आनंद के पास निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे तीन बाइक सवार युवक आए और पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जाते समय उसकी 20 वर्षीय युवती के बाल पकड़कर घर से घसीटते हुए बाइक में बैठा कर ले गये । इस दौरान वहां उपस्थित लोग मूक दर्शक बने देखते रहे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।

वहीं, घटना के बाद नामजद आरोपियों से संपर्क का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका, जिसके बाद लगता है कि अभी रहस्य की परतें खुलनी बाकी है । गौरतलब है कि विगत दिनों भी गढ़ा और रांझी में युवतियों के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज है। लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों का सुराग लगाकर, युवतियों को दस्तयाब नहीं कर सकी है। इन सभी मामलों में पुलिस की जांच जारी है।

Share:

  • युद्ध की आग में झुलसता बचपन

    Sat Apr 2 , 2022
    – प्रभुनाथ शुक्ल यूक्रेन और रूस युद्ध का परिणाम चाहे जो हो, लेकिन इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा। युद्ध में व्यक्ति और देश के रूप में न कोई हारता है न कोई जीतता है। अगर कोई हारता है तो वह मानवता है। युद्ध की विभीषिका का सुखद परिणाम कभी शायद किसी देश को मिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved