img-fluid

पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी रात में पकड़ाया

April 02, 2022

  • थाने पर पूछताछ जारी-एक माह से दोनों के बीच चल रहा था विवाद

उज्जैन। परसों दोपहर में पंवासा के तलाई मोहल्ला में रहने वाला एक युवक पत्नी को मायके से अपने साथ लाया और घर में उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी घर पर तलाश लगाकर भाग गया था। पुलिस ने रात में उसे हिरासत में ले लिया है तथा उसने बताया कि एक माह से पत्नी से उसका विवाद चल रहा था और 3 माह से वह मायके में थी। पहले उसने महिला का सिर पटक दिया और फिर गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी थी।


पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि परसों शाम को तलाई मोहल्ला के बंद घर से आरती की लाश बरामद हुई थी। उसकी भाभी रेखा जब उसके घर आई और अंदर देखा तो वह मृत पड़ी मिली। सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया था और पता चला था कि उसके पति अरुण ने ही उसे मारा है। पुलिस ने उसकी तलाश की और रात में आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अब तक उसने बताया कि पत्नी से उसका तीन माह से विवाद चल रहा है और परसों पर इंदौर स्थित मायके से बरागला कर अपने साथ ले आया और घर लाकर जमीन पर सिर पटक कर उसे मारा और गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है तथा शाम तक मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि हत्या के कारण कुछ बड़ा भी हो सकता है लेकिन वह जाँच के बाद ही सामने आएगा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Share:

  • कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने हिन्दू नववर्ष पर धर्म संदेश फैलाने का आव्हान किया

    Sat Apr 2 , 2022
    नागदा। नागदा की धरती पर पहली बार पहुंचे कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले नागदावासियों को हिंदू नववर्ष पर रामनाम का अलख जगाने का संकल्प दिला गए। उन्होंने कहा कि आप सभी यह संकल्प लें कि एक-एक सनातनी के घर जाएंगे और राम-नाम का अलख जगाएंगे। इससे पहले उन्होंने अंधकासुर कथा का वाचन किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved