
उज्जैन। आगर रोड पर एक शिविर लगाकर वार्ड क्रमांक 3 के लोगों के लिए हीमोग्लोबिन जाँच शिविर लगाया गया है। इस अवसर पर वार्ड के अशरफ़ पठान और शाकिर मुलतानी के नेतृत्व मे और फ़हीम सिकंदर के मुख्य आतिथ्य में युवा नेता बाबर खान का जन्मदिन आंगनवाड़ी पर बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर डॉ. आसिफ नागोरी विशेष अतिथी रहे और वार्ड की पर्यवेक्षक ज्योति सिरे एवं एएनएम ज्योति हारोड़ का साफा एवं शाल से सम्मान किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved