img-fluid

शहर में वाहन चोर सक्रिय, सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने के बाद पुलिस पकड़ नहीं पा रही

April 03, 2022

उज्जैन। शहर में इन दिनों हर दिन वाहन चोरी की आधा दर्जन वारदातें हो रही हैं और पुलिस केवल प्रकरण ही दर्ज कर रही है जबकि वारदात करने वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो रहे हैं लेकिन पुलिस उनकी पहचान कर गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले दिनों बैठक लेकर चेताया था लेकिन उनकी भी सुनने को कोई तैयार नहीं है।


चिमनगंंज मंडी थाना क्षेत्र के हरिओम तोल काँटे के पास देर रात रात 2.30 बजे हरिओम नगर में घर के बाहर रखी एक्टिवा अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। यहाँ रहने वाली संध्या सेन के घर के बाहर उक्त क्टिवा रखी हुई थी। आज सुबह जब संध्या जागी तो वाहन गायब मिला। महिला ने वहाँ लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें बाईक से आए दो बदमाश एक्टिवा चुरा ले जाते दिखाई दे रहे हैं और चोरी करने वालों के चेहरे भी नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर आई और सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए लेकिन पुलिस बदमाशों की पहचान नहीं कर पा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से शहर में वाहन चोरी की हर दिन आधा दर्जन से अधिक वारदातें हो रही हैं लेकिन एक भी वाहन चोर को पकड़ नहीं पा रही है, जबकि अधिकारी बैठक बुलाकर वारदातों पर अंकुश लगाने का आदेश देकर भूल जाते हैं और कहीं भी चैकिंग नहीं होती जिससे बदमाश चोरी के वाहन लेकर आसानी से निकल जाते हैं।

Share:

  • Online Booking के बुर्के दिखाने आई और जेवर चुरा ले गई थी

    Sun Apr 3 , 2022
    पुलिस ने खजूरवाली मस्जिद पर रहने वाली महिला को पकड़ा-पानी की टंकी में छुपा दिए थे जेवर उज्जैन। नयापुरा क्षेत्र में रहने वाली महिला के घर दो दिन पहले एक बोहरा महिला ने ऑनलाईन बुर्के का ऑर्डर दिया था जिस पर एक महिला उसके पास बुर्के लेकर पहुँची और इस दौरान नजर बचाकर महिला के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved