img-fluid

संसद में PM मोदी से मिले NCP चीफ शरद पवार, करीब 20 मिनट चली मुलाकात

April 06, 2022

नई दिल्ली: एनसीपी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात संसद भवन में दोपहर 12.20 से 12.40 बजे यानी करीब 20 मिनट तक चली. फिलहाल दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई. ये अभी तक साफ नहीं हो सका है लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कुछ दिनों से जारी घटनाक्रम के बीच इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

चर्चा में रहती है दोनों नेताओं की मुलाकात
राजनीति जगत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शरद पवार की मुलाकात पर सभी की निगाहें रहती हैं. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. जिसका असर राजनीतिक गलियारों में भी देखने को मिल रहा है.


डिनर डिप्लोमेसी में क्या हुआ?
इससे पहले महाराष्ट्र के विधायकों के लिए मंगलवार को दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर भोज का आयोजन किया गया था. इस रात्रिभोज में तमाम पार्टियों के नेता मौजूद रहे, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल रहे.

संजय राउत और गडकरी भी रहे मौजूद
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) पर की गई कार्रवाई से बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने हैं. ऐसे में राउत और BJP नेताओं का एक ही डिनर पार्टी में आना कई अटकलों को जन्म देता है. आपको बता दें कि राउत कई महीनों से लगातार केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर हमलावर रहे हैं.

Share:

  • रूस-यूक्रेन के बीच शांति के लिए क्‍यों कोशिश कर रहा ये अरबपति? सामने आई वजह

    Wed Apr 6 , 2022
    मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) जारी है. जहां इस समय दो नामों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, उनमें रूसी राष्ट्रपति पुतिन (President Putin) और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) शामिल है. हालांकि, एक और नाम है, जो इस समय चर्चा में बना हुआ है. वह है रूसी अरबपति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved