img-fluid

अब बिना नंबर सेव किए ही भेज सकेंगे मैसेज, WhatsApp लेकर आ रहा ये जबरदस्‍त फीचर

April 06, 2022

नई दिल्ली । मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स उस समय से परेशान हैं, जब व्हाट्सएप लॉन्च हुआ था। WhatsApp में बिना सेव किए किसी नंबर पर मैसेज करना काफी मुश्किलभरा काम है, लेकिन नए अपडेट के बाद यह काम बहुत ही आसान होने वाला है। व्हाट्सएप ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप यूजर्स बिना नंबर सेव किए ही किसी को मैसेज कर सकेंगे।


व्हाट्सएप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.8.11 पर नए फीचर को देखा गया है। नए अपडेट के बाद यदि कोई व्हाट्सएप चैट में किसी का नंबर शेयर करता है तो उस पर टैप करके सीधे उस पर मैसेज किया जा सकेगा। भले ही वह नंबर भेजने वाले के फोन में सेव ना हो। आमतौर पर लोग व्हाट्सएप पर कॉन्टेक्ट शेयर करते हैं जो कि भेजने वाले फोन में सेव होता है, लेकिन यदि कोई टेक्स्ट में नंबर भेजता है तो उसे बिना सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज करना संभव नहीं होता।

नए फीचर का अपडेट सभी के लिए कब जारी किया जाएगा, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि बीटा टेस्टिंग के बाद इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा। व्हाटसएप मैसेज फॉरवॉर्डिंग के लिए भी नए अपडेट पर काम कर रहा है जिसके बाद यूजर्स किसी फॉरवॉर्डेड मैसेज को सिर्फ एक ही ग्रुप या कॉन्टेक्ट के साथ शेयर कर सकेंगे।

WhatsApp नए फीचर की टेस्टिंग iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर एक ही साथ कर रहा है। कंपनी का कहना है कि इससे स्पैम पर रोक लगेगी। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप ने बीटा वर्जन पर फॉरवॉर्डेड मैसेज को एक ग्रुप या कॉन्टेक्ट तक सीमित कर दिया है। नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.8.11 पर देखा जा सकता है।

Share:

  • यूजर्स का दिल जीतने जल्‍द आ रहा Vivo Pad टैबलेट, मिलेगी 7860mAh की दमदार बैटरी

    Wed Apr 6 , 2022
    नई दिल्ली. स्‍मार्टफोन निर्मात कंपनी Vivo ने पिछले महीने अपने आगामी Vivo Pad टैबलेट को आधिकारिक तौर पर लाइव इमेज जारी करके टीज किया था. अब खबरें आ रही हैं कि Vivo Pad चीन में 11 अप्रैल को Vivo X Fold और Vivo X Note डिवाइस के साथ लॉन्च हो सकता है. रिलीज से पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved