img-fluid

परिसीमन का कार्य पूर्ण होते ही मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का रास्ता साफ, जानिए कब होंगे चुनाव

April 07, 2022

भोपाल: पंचायतों के परिसीमन (Delimitation of Panchayats) का काम पूरा हो चुका है. सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट सौंप दी है. बताया जा रहा है कि सरकार ने पंचायत सीमाओं का विस्तार किया है. इसके बाद अब पंचायतों में 2 हजार से ज्यादा नए वॉर्ड जुड़ गए हैं. ग्राम पंचायत के वार्ड 3 लाख 62 हजार 309 से बढ़कर 3 लाख 64 हजार 309 हो गए है.

पंचायतों के परिसीमन के बाद अब प्रदेश में करीब 22985 ग्राम पंचायतें हो गई हैं. इसके बाद पंचायत चुनाव के लिए 25 अप्रैल तक मतदाता सूची तैयार होगी. बता दें अभी पंचायतों में आरक्षण का काम बाकी है. आरक्षण (Reservation) के लिए राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग ओबीसी वर्ग की पूरी जानकारी जुटा रहा है. ये काम जल्द पूरा कर सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. बता दें राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ही आरक्षण तय होगा. लंबे समय से मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव अटके हुए हैं. हर बार पंचायत चुनाव को लेकर कोई ना कोई नया पेंच फंस जाता है. बीते महीने भी आरक्षण और परिसीमन को लेकर विवाद के बाद पंचायत चुनाव निरस्त हुए थे.


मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव पर सबकी नजर बनी हुई है. हाल ही में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी. राज्य निर्वाचन आयोग ने एक निर्देश जारी किया था, जिसके बाद कहा जा रहा है कि करीब डेढ़ महीने तक और चुनाव नहीं होंगे. मामला 25 अप्रैल तक आगे बढ़ गया क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग ने नए परिसीमन के आधार पर वोटर लिस्ट बनाने के निर्देश दे दिए थे. इसकी प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होनी थी. 16 मार्च तक वोटर लिस्ट अपडेट होने के बाद 4 से 16 अप्रैल तक दावे आपत्ति पेश की जाना तय हुआ था. इसके बाद 25 अप्रैल को नई वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा. ऐसे में अब एक बड़ा काम पूरा हो गया है. अब पंचायत चुनाव का रास्ता साफ दिखाई दे रहा है.

Share:

  • जिंदा लोगों के शरीर से अंग निकाल रहा चीन, जानिए "ड्रैगन" का घिनौना सच

    Thu Apr 7 , 2022
    नई दिल्ली: चीन की सरकार (Chinese government) जिंदा लोगों के साथ ऐसी ज्यादती कर रही है, जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, चीन में जिंदा लोगों के शरीर से किडनी निकालकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया जा रहा है. चीन में जिन कैदियों को उम्रकैद अथवा मौत (life […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved