img-fluid

श्रमिक मल्टी में हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा

April 08, 2022

  • दो बदमाशों को गिरफ्तार कर 8 लाख 75 हजार का सामान बरामद किया

नागदा। बिरलाग्राम श्रमिक मल्टी में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने महज चौबीस घंटे में कर दिया। मंगलवार-बुधवार रात चोरी के समय मकान मालिक अकोला (महाराष्ट्र) गए हुए थे। उनके पहुंचने तक पुलिस ने बदमाशों को पकड़कर सारा माल बरामद कर लिया। गुरुवार को प्रेसवार्ता में पुलिस ने कुल 8 लाख 75 हजार का सामान चोरी होने की जानकारी दी। चोरी के इस मामले में पुलिस ने दो बदमाश विजय पिता कन्हैयालाल व आनंदपुरी पिता मदनपुरी दोनों निवासी बिरलाग्राम जी-ब्लॉक टापरी को गिरफ्तार किया है। दोनों पर पूर्व में भी मारपीट व शराब परिवहन के केस दर्ज है। ज्ञात रहे मंगलवार-बुधवार रात सुरेंद्रकुमार टीकार के सूने मकान में बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने सुरेंद्र के भाई गजानंद की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।



गुरुवार शाम प्रेसवार्ता में वारदात का खुलासा करते हुए सीएसपी मनोज रत्नाकर ने 2 लैपटॉप, सोने का हार, सोने की चूड़ी, मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने की नथ, चांदी के 18 सिक्के, तीन कटोरी, 2 मूर्तियां, ब्रेसलेट, पायजेब, बिछुडी, आर्टिफिशियल हार, रानी हार, ठुसी शर्ट, नथ, बोर, माताजी की मूर्ति, घड़ी, प्रेस, साडी कुल 8 लाख 69 हजार 524 रुपए का सामान चोरी होना बताया है। बड़ी वारदात होने से एसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल, एएसपी आकाश भूरिया के निर्देशन सीएसपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में टीआई करणसिंह पाल, मंडी टीआई श्यामचंद्र शर्मा सहित बिरलाग्राम थाने का पूरा स्टॉफ जुट गया था। तकनीकी के अलावा जमीनी मेहनत की गई। तब जाकर आरोपी पकड़ में आएं। जानकारी के अनुसार वारदात करने से पहले आरोपियों ने मल्टी में जाकर रैकी की थी। जहां उन्हें सुरेंद्र के घर के बाहर ताला लगा मिला था। रात में दोनों बदमाश मकान के बाहर रखे एक औजार से ताला तोड़ा अंदर घुसे और चोरी की। चोरी का माल बदमाशों ने पीछे के रास्ते से बाहर किया और खुद मेन गेट से ही बाहर गए। वारदात का खुलासा करने में एएसआई एचपीएस चौहान, कार्य एएसआई मन्नासिंह, एएसआई दयाशंकर, प्रधान आरक्षक प्रकाश यादव, प्रधान आरक्षक पुष्पराजसिंह, प्रधान आरक्षक विजय थापा, प्रधान आरक्षक ईश्वरसिंह, आरक्षक सुरेश डांगी, आरक्षक जितेंद्रसिंह सेंगर, आरक्षक मनीष व्यास, आरक्षक अर्जुन सोलंकी, आरक्षक प्रद्युम्नसिंह, आरक्षक निर्मलसिंह, सैनिक जितेंद्रसिंह की भी अहम भूमिका रही।

Share:

  • केन्द्रीय टीम ने शुरू किया स्वच्छता का निरीक्षण

    Fri Apr 8 , 2022
    कल टीम के 2 सदस्य वार्ड 47, 44 और 15 में घूमे-शौचालयों की स्थिति देखी और आम जनता से फीडबैक लिया उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार की टीम कल उज्जैन आ चुकी है। कल एक दिन में टीम ने 3 वार्डों का दौरा किया और साफ सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved