img-fluid

IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, केकेआर को 44 रन से हराया

April 11, 2022

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals-DC) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders-KKR) को 44 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। DC ने पहले खेलते हुए पृथ्वी शॉ (51) और डेविड वार्नर (61) की पारियों की मदद से पांच विकेट खोकर 215 का स्कोर बनाया। जवाब में KKR कप्तान श्रेयस अय्यर के अर्धशतक (54) के बावजूद 19.4 ओवरों में 171 पर ऑलआउट हुई।

DC से पृथ्वी और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इनके बाद ऋषभ (27), अक्षर (22*) और शार्दुल (29*) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। KKR से सुनील नरेन (2/21) अच्छी गेंदबाजी की। जवाब में श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा (30) ने संघर्ष दिखाया, जो जीत दिलाने के लिए नाकाफी था। DC से कुलदीप यादव (4/35) ने चार विकेट झटके।


इस सीजन में अपना दूसरा मैच खेल रहे वार्नर ने अपने IPL करियर का 51वां अर्धशतक 35 गेंदों में पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे वार्नर 45 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर में 5,500 रन पूरे किए हैं और ऐसा करने वाले पांचवे बल्लेबाज बने हैं।

वार्नर ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए अब तक 1,500 रन बनाए हैं और वह अपनी मौजूदा टीम से इस आंकड़े तक पहुंचने पांचवे खिलाड़ी बने हैं। वार्नर ने DC की ओर से अपना 10वां अर्धशतक लगाया है। वार्नर ने DC (तब की दिल्ली डेयरडेविल्स) की ओर से अपना पिछला अर्धशतक KKR के खिलाफ ही 2013 में लगाया था। अब DC की ओर से उन्होंने नौ साल बाद अर्धशतकीय पारी खेली है।

पृथ्वी ने अपने IPL करियर का 12वां अर्धशतक सिर्फ 27 गेंदों में पूरा किया। यह KKR के खिलाफ उनका पांचवा अर्धशतक है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे पृथ्वी 29 गेंदों में 51 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। इस बीच पृथ्वी ने DC से खेलते हुए IPL में अपने 50 छक्के पूरे किए हैं।

अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर के 1,000 रन पूरे किए हैं। शार्दुल ठाकुर ने 11 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए। यह उनके IPL करियर का सर्वोच्च स्कोर बन गया है। DC का आज का स्कोर (215/5) मौजूदा सीजन में सर्वोच्च टीम स्कोर बन गया है।

Share:

  • चीनी के ग्लोबल टाइम्स ने लिखा-चीन-पाकिस्तान संबंधों के लिए बेहतर विकल्‍प शाहबाज शरीफ

    Mon Apr 11 , 2022
    इस्‍लामाबाद । चीन (China) के सरकारी मीडिया ने इमरान खान (Imran Khan) के सत्ता से हटने के बाद शाहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के नए प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि चीन और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच संबंध इमरान खान ( (Imran Khan) के शासन काल से बेहतर हो सकते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved