नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) की करारी हार के बाद कांग्रेस बदलाव के दौर से गुजर रही है, हांलाकि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा था, अब माना जा रहा हैं कि सिद्धू को किनारे और लगाने की तैयारी की जा रही है।
बताया जा रहा हैं कि अमरगढ़ से पूर्व विधायक सुरजीत धीमान ने वडिंग को अनुभवहीन बताया था। उन्होंने कहा था कि वडिंग पर IYC अध्यक्ष रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। उन्होंने यह भी कहा था कि सिद्धू जैसे ईमानदार नेता को स्वार्थों के चलते दूसरा मौका नहीं दिया गया। इतना ही नहीं उन्होंने वडिंग की नियुक्ति को पंजाब विरोधी कहा। कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीष चौधरी ने कहा कि है कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved