img-fluid

रिजर्व बैंक ने चार बैंकों पर लगाया जुर्माना

April 12, 2022


नई दिल्‍ली । भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियामकीय अनुपालन में खामियों को लेकर चार सहकारी बैंकों पर कुल चार लाख रुपये का जुर्माना (Bank penalty) लगाया है. केंद्रीय बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी चार अलग-अलग बयानों के अनुसार, यह जुर्माना अनुपालन की खामियों के लिए लगाया गया है. इसका मकसद बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए लेनदेन या करार की वैधता पर सवाल खड़ा करना नहीं है.

रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के अंदरसुल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर डेढ़ लाख रुपये और महाराष्ट्र के अहमदपुर स्थित महेश अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थि नांदेड़ मर्चेंट कोऑपरेटिव बैंक पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के शहडोल में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.



इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 अप्रैल को भी कई बैंकों पर जुर्माना लगाया था. उस समय आरबीाआई ने एक बयान में कहा कि फलटन स्थित यशवंत कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर आय, संपत्ति वर्गीकरण, प्रावधान और अन्य संबंधित मुद्दों पर उसके निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. इसके अलावा इसी तरह के मामले में मुंबई के कोकन मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. वहीं कोलकाता स्थित समता कोऑपरेटिव डेवेलपमेंट बैंक लिमिटेड पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.

Share:

  • पाकिस्तान ने चीन को बताया अपने सुख-दुख का साथी और कयामत तक दोस्‍ती रहने की कही बात

    Tue Apr 12 , 2022
    इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में सियासी घमासान के बाद इमरान खान (Imran Khan) सत्ता से बेदखल हो गए और शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) नए प्रधानमंत्री (Prime Minister) बन गए हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले ही वह कश्मीर की बात करने लगे थे। वहीं सत्ता पाते ही वह चीन के आगे बिछ गए हैं। उन्होंने चीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved