
भोपाल। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित आईएसबीटी के पास बुधवार-गुरुवार की दरमियानी दो नाबालिग समेत पांच लोगों ने एक युवक को घेरकर बेरहमी से धुना और चाकू से गोदकर अधमरा कर दिया। वादरात के बाद आरोपी लहूलुहान हालत में फरियादी को तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गए। हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। आज पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में है।
दोस्त ने पहुंचाया अस्पताल
सचिन अपने दोस्त विशाल को हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा था। वहां विशाल का इलाज चल रहा है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विशाल से बातचीत करनी चाही थी, लेकिन विशाल को गंभीर चोट थी और वह बात नहीं कर सका। लिहाजा पुलिस ने सचिन अहिरे की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई सविता ने बताया कि अभिषेक ठाकुर टीटी नगर इलाके में रहता है और उस पर पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज है। पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved