img-fluid

भिक्षुकों की धरपकड़ करेगा निगम… बनाई टीम

April 15, 2022

  • अपर आयुक्त के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर होगी कार्रवाई

उज्जैन। नगर निगम ने शहरभर के चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए अलग से टीम बनाई है। इसमें रिमूवल विभाग के साथ कर्मचारियों, महिला कर्मचारियों और सुपरवाइजरों की तैनाती की गई है। कुछ दिनों से नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन और एनजीओ की टीमों की मदद से शहरभर में अभियान चलाकर भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों को हटाया जा रहा है।


वहां उनके लिए रहने के प्रबंध के साथ-साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। पिछले दिनों कुछ भिक्षुकों को विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया था। इनमें से कई को परिवार द्वारा शपथ पत्र दिए जाने के बाद घर भेज दिया गया था और परिजनों से लिखित आश्वासन लिया गया था कि अब संबंधित व्यक्ति भिक्षावृत्ति नहीं करेंगे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब निगम द्वारा भिक्षुकों की धरपकड़ के लिए रिमूवल के समान टीम बनाई गई है। इस टीम में 20 से ज्यादा कर्मचारी हैं और महिला कर्मचारी भी शामिल की गई हैं। आने वाले दिनों में शहर के विभिन्न चौराहों और प्रमुख स्थानों पर भिक्षावृत्ति करने वालों को पकडऩे के लिए सतत मुहिम चलाई जाएगी।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का शुभारंभ
उज्जैन। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना का शुभारंभ उज्जैन जिले में सर्वप्रथम किया गया। इस योजना का संचालन भारत उदय समिति की स्टेट कोऑर्डिनेटर नेहा सरगम द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष आनंद खींची, परेश कुलकर्णी, उमेश ऐलानी, जितेंद्र कुवाल, रक्षित सिंह, अमन सिंह बैस एवं राघव शुक्ला मौजूद थे।

Share:

  • मकान और दुकान किराये पर देने से पहले थाने में देनी होगी जानकारी

    Fri Apr 15 , 2022
    कलेक्टर ने जारी किए आदेश-नहीं मानने पर होगी कार्रवाई उज्जैन। शहर में कहीं भी मकान और दुकान किराये पर देने से पहले दुकान या मकान मालिक को इसकी सूचना संबंधित थाने पर देनी होगी। इसके बाद ही किरायेदार रखना होगा। इसका उल्लंघन करने पर धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved