img-fluid

IPL 2022: आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स होंगे आमने-सामने

April 20, 2022

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals-DC) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings-PBKS) की भिड़ंत होने वाली है। इस मैच से पहले दिल्ली की टीम में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और मैच को शिफ्ट कर दिया गया है। यह मुकाबला पुणे में खेला जाना था, लेकिन अब इसे मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

सीजन का पहला अर्धशतक लगाने के बाद अगले ही मैच में मयंक अग्रवाल चोट के कारण बाहर हो गए थे। यदि वह फिट होंगे तो वापस आकर टीम की कप्तानी संभालेंगे। इसके अलावा लगातार महंगे साबित हो रहे वैभव अरोड़ा को बाहर करके संदीप शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है।

संभावित एकादश: धवन, अग्रवाल (कप्तान), बेयरेस्टो, लिविंगस्टोन, जितेश (विकेटकीपर), शाहरुख, ओडिएन, रबाडा, चाहर, संदीप और अर्शदीप।


ऑलराउंडर मिचेल मार्श कोरोना संक्रमित होने के कारण इस मैच से बाहर हैं। उनकी जगह टिम साइफर्ट की वापसी कराई जा सकती है। रोवमैन पॉवेल ने पांच मैचों में केवल 31 रन ही बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके टीम में बने रहने की उम्मीद है। टीम में मार्श के अलावा अन्य किसी बदलाव की उम्मीद नहीं लग रही है।

संभावित एकादश: शॉ, वॉर्नर, साइफर्ट, पंत (विकेटकीपर और कप्तान), पॉवेल, ललित, अक्षर, शार्दुल, कुलदीप, मुस्तफिजुर और खलील।

पुणे की बजाय ब्रेबोर्न में होगा मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है और अब आयोजकों को एक बड़ा फैसला लेना पड़ा है। 20 अप्रैल (बुधवार) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होने वाले मैच का आयोजन स्थल बदल दिया गया है। यह मैच पुणे के MCA स्टेडियम में होने था, लेकिन अब इसे मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

15 अप्रैल को दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव हुए थे और इस सीजन के बबल में पहला कोरोना का मामला सामने आया था। इसके अगले ही दिन टीम के मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार भी पॉजिटिव हो गए थे। बीते सोमवार (18 अप्रैल) को टीम के तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले थे जिसके बाद टीम को पुणे जाने से रोक दिया गया था। सोमवार को पॉजिटिव मिलने वालों में मिचेल मार्श भी शामिल हैं।

Share:

  • हिसार : सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में उतरे चार युवकों की मौत, ग्रामीणों ने शवों को ले जाने से पुलिस को रोका

    Wed Apr 20 , 2022
    – मंत्री धानक ने ग्रामीणों को समझाने का किया प्रयास, डीसी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश हिसार। जिले के उकलाना खंड के गांव बुढ़ाखेड़ा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (sewerage treatment plant) के कुएं में उतरे चार युवकों की मौत (death of four youths) हो गई है। मौके पर राज्य के मंत्री, प्रशासनिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved