
हमीरपुर। यूपी में लगता है कि बुलडोजर (bulldozer) का नशा अधिकारियों के सिर चढ़कर बोलने लगा है, अब अधिकारी बुलडोजर के साथ फोटो लगाकर सोशल मीडिया में स्टेट्स लगा रहे हैं, ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिले में देखने में आया है, जहां नायाब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) रमेश सचान (Naib Tehsildar (Magistrate) Ramesh Sachan) ने बुलडोजर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये हम हैं, ये हमारी कार है और हमारी पार्टी हो रही है.’।
नायाब तहसीलदार रमेश सचान का यह स्टेट्स जिले के साथ पूरे सूबे में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, 20 अप्रैल को हमीरपुर जिले के कुरारा थाने के पतारा गांव में रहने वाले कुख्यात गैंगस्तर रोहित यादव की बेशकीमती अवैध जमीन पर पुलिस और प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया, जमीन पर बने निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।
इस बुलडोजर अभियान में नायाब तहसीलदार रमेश सचान भी मौजूद थे, उन्होंने बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई को अपने मोबाइल में कैद करने के बाद अपना स्टेट्स लगाया। पहली तस्वीर में कैप्शन लिखा, ‘ये हम हैं, ये हमारी कार है’ और दूसरी तस्वीर के साथ कैप्शन लगाया, ‘ये हमारी पार्टी हो रही है.’ इस मामले में जब मीडिया ने नायाब तहसीलदार रमेश सचान से बात करनी चाही तो हाईकोर्ट में होने की बात कहते हुए बाद में बात करने का कहकर फोन कट कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved