• img-fluid

    विजयोत्सव कार्यक्रम में अमित शाह बोले- इतिहास ने कुंवर सिंह के साथ अन्याय किया

  • April 23, 2022


    भोजपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) विजयोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले पहुंचे हैं. जगदीशपुर के दुलौर मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में तलवार देकर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह (Veer Kunwar Singh) के परिवार को सम्मानित किया, उन्होंने परिवार के वरिष्ठ लोगों को शॉल देकर सम्मानित किया.

    अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि वीर कुंवर सिंह की धरती के लोगों को दिल से धन्यवाद देता हूं. चिलचिलाती धूप में लाखों लोग यहां उपस्थित हैं, उन सभी को मेरा नमन है. गृह मंत्री ने कहा कि जब मैं 7-8 साल का था, मेरे बाबूजी ने इतिहास पढ़ाने के लिए शिक्षक रखा था. उन्होंने मुझे वीर कुंवर सिंह की कहानियां सुनाई तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे. उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह वो अकेले व्यक्ति थे जिन्होंने विजय झंडा फहराया. उन्होंने जगदीशपुर से अयोध्या तक अंग्रेजों के होश उड़ाए थे.

    उन्होंने कहा कि तिरंगे के साथ ऐसी तस्वीर पहली बार देखी गयी है. जिसने बलिदान दिया उनके बारे में युवा पीढ़ी को बताना जरूरी है. वीर कुंवर सिंह को जो इज्जत इतिहासकारों ने नहीं दिया, आज वो इज्जत बिहार के लोगों ने तिरंगे के साथ दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने ऐसा कार्यक्रम अपने जीवन मे पहले कभी नहीं देखा है. वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देने इतने लोग आए हैं जो कि अद्भुत है.


    अमित शाह ने मंच से भोजपुर में वीर कुंवर सिंह के नाम पर भव्य किला बनाने की घोषणा की. साथ ही आरा में वीर कुंवर सिंह की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी. ऐसे वीर सपूतों क सम्मान में कोई कमी नहीं होगी. स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का स्मारक बनाया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने हमारे सामने यह लक्ष्य रखा है. अमर शहीदों को ऐसे जीवित करें कि सदियों तक वो जिंदा रहें.

    इस दौरान अमित शाह ने वशिष्ठ नारायण सिंह को भी याद किया. उन्होंने कहा कि बिहार में भोजपुर की धरती पर आज नया इतिहास बना है. विजयोत्सव में एक साथ 77,900 तिरंगा फहराया गया है. बिहार ने पाकिस्तान के 57 हजार झंडा फहराने के रिकॉर्ड को तोड़ा है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने यह आंकड़ा दर्ज किया है.

    बता दें कि बीजेपी शनिवार को वीर कुंवर सिंह की जयंती पर महोत्सव मना रही है. विजयोत्सव समारोह के बाद केंद्रीय गृह मंत्री रोहतास जिले के नारायण मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. अमित शाह शनिवार की ही शाम दिल्ली वापस लौट जाएंगे.

    Share:

    Surya and Chandra Grahan: 15 दिन में लगेंगे दो ग्रहण, इन 3 राशियों के लिए बेहद शुभ

    Sat Apr 23 , 2022
    नई दिल्ली: ग्रहण ज्योतीषीय और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. इस साल भी दो ग्रहण लगने वाले हैं जिसमें से दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होंगे. साल का पहला ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को लगेगा जो कि एक सूर्य ग्रहण लगेगा. इसके ठीक 15 दिन बाद यानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved