img-fluid

दीवार-फर्श की टाइलों से निकले करोड़ों रुपये, आंगड़ियां कारोबारी के दफ्तर पर GST टीम का छापा

April 24, 2022


मुंबई ।  महाराष्ट्र (Maharashtra) में जीएसटी (GST) की टीम ने मुंबई (Mumbai) के कालबादेवी (Kalbadevi)में एक आंगड़िया (Angadia) कारोबारी (Business) के दफ्तर पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये की नकदी और 20 किलोग्राम चांदी बरामद किया है. कारोबारी द्वारा जमीन के अंदर कैविटी बनाकर करोड़ों रुपये के नोट और चांदी को छिपा कर रखा गया था. छोटे से ऑफिस में कैविटी बनाकर करोड़ों के नोट रख कर टाइल्स से उसे छिपा दिया गया था. अधिकारियों को बोरे में  9.5 करोड़ नकद और 20 किलो चांदी के ईंट मिले हैं.

बताते चलें कि आंगड़िया कारोबारी पहले भी विवादों में रहे हैं. IPS अधिकारी सौरभ त्रिपाठी पर इनकी तरफ से आरोप  लगे थे कि ज़ोन-2 के DCP रहते हुए उन्होंने वसूली की थी. उस दौरान उन्होंने आंगड़िया व्यापारियों से 10 लाख रुपये हर महीने हप्ता के रूप में मांगे थे. वसूली से तंग आकर आंगड़िया व्यापारियों ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी.


दर्ज की गई शिकायत में कहा गया था कि , आरोपी अधिकारी ने दिसंबर में कई मौकों पर आयकर विभाग को उनकी नकदी की आवाजाही और कारोबारी गतिविधियों के बारे में सूचना देने की धमकी देकर उनसे कथित तौर पर धन की वसूली की थी. शिकायत के बाद मार्च महीने में महाराष्ट्र सरकार ने आरोपी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सौरभ त्रिपाठी को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद से ये फरार हैं. इनकी तलाश की जा रही है. लेकिन अभी तक इनका कुछ पता नहीं चल सका है.

 

Share:

  • केंद्रीय कर्मियों की बल्ले-बल्ले, सरकार दे सकती है पुरानी पेंशन योजना का लाभ

    Sun Apr 24 , 2022
    नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए जरूरी खबर है। कर्मचारियों को फिर से खुशखबरी मिल सकती है। सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme-OPS) का फायदा दे सकती है। दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों ने लंबे समय से सरकार से पुराने पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved