फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Filmmaker Rohit Shetty) एक बार फिर से एक्शन कॉप वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं जिसकी अनाउंसमेंट हाल ही में हुई थी। इस एक्शन सीरीज का नाम है ‘इंडियन पुलिस फाॅर्स’ (Indian Police Force) है और यह ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। यह एक एक्शन -थ्रिलर वेब सीरीज होगी। इस सीरीज में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में होंगे और सीरीज में पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में इस सीरीज से सिद्धार्थ का फर्स्ट लुक भी सामने आया था। वहीं अब सीरीज में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की एंट्री हो गई है। मेकर्स ने शनिवार को इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी के नाम पर मुहर लगाते हुए उनका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।
रोहित ने अपने यूनिवर्स की शुरुआत अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सिंघम’ से की थी। इसके बाद वो ‘सिंघम रिटर्न्स’ लेकर आए। दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं। फिर रणवीर सिंह पुलिस वाले बने और ‘सिंबा’ में नजर आए। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अक्षय कुमार ने ‘सूर्यवंशी’ की। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इन्तजार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved