img-fluid

अजब-गजब : लड़की ने अपनी पालतू बिल्ली से की शादी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

April 26, 2022

नई दिल्‍ली । जानवरों से प्यार करने के कई किस्से आपने जरूर पढ़े होंगे लेकिन यह मामला सबसे निराला है. एक महिला (Woman) को अपनी पालतू बिल्ली (pet cat ) से इस कदर मोहब्बत थी कि उसने कैट से शादी (married ) ही कर ली. महिला का मकान मालिक जानवरों से नफरत करता था और इस वजह से पहले भी महिला को अपने तीन पालतू जानवरों को अलग शिफ्ट करना पड़ा था.

बिल्ली का नाम मोगी
‘डेली स्टार’ की खबर के मुताबिक 49 साल की इस महिला का नाम डेबोरा हॉज है जिसने पिछले मंगलवार को अपनी पालतू बिल्ली को जीवनसाथी बना लिया है. इस 5 साल की बिल्ली का नाम मोगी है जो महिला को दक्षिण-पूर्व लंदन के एक पार्क में मिली थी.


स्पेशल दिन पर खास पहनावा
सिडकूप की इस महिला ने शादी समारोह में स्मार्ट टक्सीडो पहना जबकि मोगी ने स्पेशल दिन पर एक बो टाई और कैप पहना था. पशु प्रेमी ने इस शादी समारोह में कानूनी तौर पर पादरी की भूमिका अदा की और शादी की रस्मों को पूरा कराया.

बिल्ली के बगैर नहीं रह सकती महिला
डेबोरा ने कहा कि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं था और पाने के लिए सब कुछ था इसलिए मैंने अपनी बिल्ली से शादी कर ली. उन्होंने बताया कि मेरे इरादे पहले से तय थे और बिल्ली से अलग नहीं होना चाहती थी क्योंकि उससे मुझे बहुत प्यार था. महिला ने कहा, ‘मैं मोगी के बिना नहीं रह सकती, वह वास्तव में एक बहुत ही मिलनसार और अद्भुत है.’

दोस्त भी फैसले से हैरान
महिला ने बताया कि यह बिल्ली उसके बच्चों के बाद लाइफ में सबसे ज्यादा जरूरी है. महिला के शादी समारोह में उसके कुछ खास दोस्तों ने शिरकत की लेकिन उनका मानना था कि डेबोरा पागल हो गई है क्योंकि वह एक बिल्ली से शादी कर रही है.

अब कोई नहीं कर पाएगा अलग
डेबोरा ने दावा किया है कि पिछली संपत्ति पर उसके मकान मालिक ने उसके दो पालतू जानवारों को घर से बेदखल करने की धमकी दी थी. इसके बाद महिला नए घर में शिफ्ट हो गई लेकिन यहां भी उसे अपनी पालतू बिल्ली जमाल को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके बाद महिला ने ऐसा फैसला लिया जिसके आगे मकान मालिक की एक न चली.

डोबोरा अपने मौजूदा मकान मालिक से एक और बिल्ली को रखने की इजाजत पाने में सफल रही. इसके बाद मोगी 2017 में उसके और उसके दो बच्चों की फैमिली का हिस्सा बन गई. अब महिला को उम्मीद है कि शादी के बाद इस नवविवाहित जोड़े को कोई अलग नहीं कर पाएगा.

Share:

  • Ukraine Russia War : रूसी विदेश मंत्री ने दी थर्ड वर्ल्ड वॉर के ख़तरे की चेतावनी

    Tue Apr 26 , 2022
    नई दिल्‍ली । रूस और यूक्रेन का युद्ध (russia and ukraine war) पिछले दो महीने से जारी है. इस बीच सोमवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Foreign Minister Sergei Lavrov) ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रखने की बात तो की है लेकिन साथ ही तृतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved