बॉलीवुड के सबसे व्यस्ततम अभिनेताओं में से एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोमवार से अपनी एक और आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस फिल्म का नाम सामने नहीं आया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री राधिका मदान (Radhika Madan) भी लीड रोल में होंगी। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की मुहूर्त का एक वीडियो शेयर किया है । वीडियो में उनके साथ राधिका मदान नारियल तोड़ते नजर आ रही हैं। वहीं अक्षय ने क्लैप पकड़ी हुई है। इसके कैप्शन में अक्षय ने लिखा, शुभ काम नारियल तोड़ने और हमारे दिल में एक छोटी सी प्रार्थना करने के बाद शुरू होता है। हम अपनी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, जो सपनों और उसकी शक्ति के बारे में है। यदि आपके पास इसके लिए कोई टाइटल का सजेशन है तो शेयर करें।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved