img-fluid

 ट्रैक्टर से कुचलकर दो बालकों की मौत, आरोपित चालक गिरफ्तार

April 27, 2022

ग्वालियर। घर से बुधवार को एक्टिवा (Activa) लेकर निकले दो बालकों को अंधाधुंध गति से दौड़ रहे ट्रैक्टर (tractor-trolley) ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर-ट्राली (tractor-trolley) से कुचलकर दोनों बालकों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना का पता चलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया।



बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित घोसीपुरा रहमन नगर में रहने वाला रिहान (14 वर्ष) पुत्र राशिद और उसका पड़ोसी आलिम (15 वर्ष) पुत्र आरिफ बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब घर से नमाज पढऩे के लिए एक्टिवा लेकर निकले थे। बताया गया है कि दोनों बालक अभी रेलवे फाटक चांद मस्जिद घोसीपुरा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे ही थे, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने उनको सामने टक्कर मार दी। बताया गया है कि ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर इतनी तेज थी कि रिहान और आलिम की मौके पर ही मौत हो गई। एक बालक के सिर के ऊपर से टै्रक्टर का पहिया निकल जाने के कारण सिर के चिथड़े उड़ गए। सड़क दुर्घटना का पता चलते ही राहगीर जमा हो गए। पुलिस भी तत्काल दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित चालक को पकड़कर थाने पहुुंचाया।

बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमरसिंह सिकरवार ने बताया कि एक्टिवा और ट्रैक्टर-ट्राली में आमने सामने की टक्कर हुई है। सड़क दुर्घटना तेज गति के कारण हुई है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

 

Share:

  • विवाद में भाइयों के बीच चली गोली, भतीजी के पैर में लगी गोली

    Wed Apr 27 , 2022
    ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र (Murar police station area) में बुधवार को दो भाइयों के बीच हुए विवाद में भतीजी की जान बाल-बाल बच गई। विवाद में छोटा भाई बंदूक निकाल लाया और पथराव करने से मना पर गोली चला दी। गोली भजीती के पैर को भेदती हुई निकल गई, जबकि छर्रा लगने से राहगीर भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved