
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार देर शाम को नई दिल्ली (New Delhi) प्रवास के दौरान केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister of Food and Public Distribution Piyush Goyal) से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गोयल से भारत-मिस्र व्यापार सम्मेलन में मध्यप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल को शामिल करने का आग्रह किया। साथ ही गेहूं उपार्जन को देखते हुए प्रदेश के चमक विहीन गेहूं को केन्द्रीय पूल में परिदान लेने की स्वीकृति का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि 11 अप्रैल को मिस्र की टीम द्वारा गेहूं आयात के संबंध में इंदौर का भ्रमण किया गया था। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के निर्यातकों द्वारा गेहूं निर्यात हेतु रूचि दिखाई जा रही है और राज्य सरकार का भी मिस्र को गेहूं निर्यात करने का सकारात्मक दृष्टिकोण है।
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि मिस्र के भारतीय दूतावास द्वारा 19 से 23 मई के बीच भारत-मिस्र व्यापार सम्मेलन प्रस्तावित है, जिसमें भारतीय दूतावास ने मध्यप्रदेश से प्रतिनिधिमंडल आमंत्रित करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन 10 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को इस सम्मेलन में भेजने का इच्छुक है, जिस पर होने वाले व्यय का वहन राज्य शासन द्वारा किया जायेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों को गेहूं की अच्छी बाजार दर प्राप्त होने और निर्यात में वृद्धि होने से वर्तमान रबी सीजन में कम मात्रा में गेहूं उपार्जन होने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने रबी सीजन 2021-22 के 10 प्रतिशत से अधिक चमक विहीनता वाले लगभग 18 लाख मीट्रिक टन गेहूं को केन्द्रीय पूल में परिदान लेने की स्वीकृति अथवा उपलब्ध भंडार का उपयोग राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में किये जाने की अनुमति दिये जाने का अनुरोध किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने रबी सीजन 2020-21 में प्रदेश के 18 लाख मीट्रिक टन चमक विहीन गेहूं का केन्द्रीय पूल में परिदान लेने की स्वीकृति दिये जाने पर केन्द्रीय मंत्री गोयल का धन्यवाद ज्ञापित किया।
केन्द्रीय मंत्री गोयल ने मुख्यमंत्री चौहान को दोनों विषयों पर केन्द्र शासन द्वारा हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved