
महिदपुर। कृषि उपज मंडी में गुरुवार को उचित मजदूरी को लेकर हम्मालों और तुलावटियों ने हंगामा करते हुए मंडी बंद का ऐलान कर दिया इससे मंडी में दिनभर नीलामी कार्य बंद रहा। मंडी अधिकारियों, व्यापारी, किसान एवं हम्मलो के बीच 3 से 4 घंटे तक चली बैठक में भी निर्णय नहीं होने पर हम्मालों ने काम बंद कर अनिश्चितकालीन मंडी में नीलामी बंद कर दी। किसानों को अपनी उपज लेकर वापस होना पड़ा। गुरुवार को सुबह उचित मजदूरी को लेकर व्यापारी और हम्मालो के बीच झड़प हो गई इसमें हम्मालो ने कार्य बंद करते हुए मंडी का मुख्य गेट बंद करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया और उचित मजदूरी देने की मांग करने लगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved