
उज्जैन। शहर में बाहरी चोर उचक्के बड़ी संख्या में आ गए हैं और मुख्य टारगेट रामघाट तथा महाकाल क्षेत्र में श्रद्धालुओं को कर रहे है..पिछले दिनों भी घटना हुई थी और मोबाइल चोरी और जेब कतरी तो सामान्य बात है। आज सुबह रामघाट पर नहा रहे एक व्यक्ति का बेग तथा कपड़े चोरी हुए जिसमें 1 लाख रुप से अधिक नगदी थे और चोर कपड़े भी ले गए। महाकाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है एवं जाँच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved